राष्ट्र का पुनर्निर्माण व्यक्ति के निर्माण से ही संभव है: क्षमा शर्मा

राष्ट्र का पुनर्निर्माण व्यक्ति के निर्माण से ही संभव है: क्षमा शर्मा

लखनऊ, अमृत विचार: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी.सेन सभागार में विकसित भारत और युवा विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता, प्रत्येक युवा अपनी दिशा खुद निर्धारित करता है। वह मौसम और परिस्थिति देख कर विचलित नहीं होता।

Untitled design (62)

उन्होंने कहा आज के समय हमारे सामने जो चुनौती है वह चुनौती है समाज की विक्षिप्त विचारधारा जो लोगों को दीमक के तरह धीरे धीरे खा रही है,जो समाज की एकता और अखंडता को खंडित करने का काम कर रही है।ये विचारधारा हमारे समाज हमारे परिवार के बीच में जहर घोलने का काम कर रही है जो कहीं न कहीं राष्ट्र के विरोध में होती है राष्ट्र को बांटने का काम करती है। अवध प्रांत की अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने कहा स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत और दुनिया के उत्थान के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में जाना है। उनका मानना था कि युवाओं के भीतर छिपी शक्ति का यदि उपयोग किया जाए और उसे महान आदर्शों की ओर निर्देशित किया जाए, तो समाज में गहरा परिवर्तन आ सकता है। इस मौके पर डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज और जतिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Untitled design (61)

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में भी विवेकानंद को अर्पित की पुष्पांजलि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अब्दुल कलाम छात्रावास एवं बी एन के बी पीजी कॉलेज में किया गया। जिसमें प्रांत प्रवासी के रूप में अभाविप अवध प्रांत के प्रांत राज्य विश्वविद्यालय सह संयोजक जयव्रत राय उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री अभिनव श्याम, अकबरपुर तहसील सह संयोजक सूर्यांश त्रिपाठी, जलालपुर नगर सह मंत्री प्रियांशु श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, निर्भय सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः HMPV को लेकर राजधानी में बरती जा रही लापरवाही, बेड आरक्षित, लेकिन जांच के लिए नहीं अलग काउंटर 

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम