पौड़ी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव में बिताया दिन, मुंडन संस्कार में लिया हिस्सा

पौड़ी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव में बिताया दिन, मुंडन संस्कार में लिया हिस्सा

पौड़ी, अमृत विचार। उत्तराखंड प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में अपने भतीजे अनंत बिष्ट के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा भतीजे को आशीर्वाद दिया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी से हर आम और खास ने भेंट की। परमार्थ निकेतन से आए सदस्यों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कैबिनेट …

पौड़ी, अमृत विचार। उत्तराखंड प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में अपने भतीजे अनंत बिष्ट के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा भतीजे को आशीर्वाद दिया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी से हर आम और खास ने भेंट की। परमार्थ निकेतन से आए सदस्यों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने ग्राम जामली पोखरी में पतंजलि वेलनेस की योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की इंटिग्रेटेड थेरेपी के अत्याधुनिक केन्द्र ‘वेदा लाइफ निरामयम्’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन के लिए योग जरूरी है, जिससे समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी। आज से करीब 15 वर्ष पूर्व यह एक सूखा स्थान था, लेकिन वेलनेस सेंटर बनने से यहां हरियाली दिख रही है, इस तरह के सेंटर उत्तराखंड में अन्य स्थानों पर भी स्थापित होने चाहिये। कहा कि यह पूरा क्षेत्र मेडिकल, हर्बल इको टूरिज्म में देश दुनिया का आकर्षण बन सकता है। यहां के उत्पाद हर्बल व बिना केमिकल के उगाए जाते हैं। ब्रिटिश काल में भी टीबी के इलाज के लिए लोगों को पहाड़ों में भेजा जाता था जिससे शुद्ध हवा में वे स्वस्थ हो सकें।

सीएम योगी ने कहा कि पहले इस क्षेत्र में अच्छी खेती होती थी लेकिन आज पलायन के कारण पहाड़ खाली हो रहे है। पलायन को रोकने के लिए सरकार के साथ स्वयसेवी संस्थाओं व धमार्थ संस्थाओं को मिलकर आगे आना होगा। पतंजलि ने यहां पहाड़ी की चोटी पर पानी पहुंचाया है जो बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम को योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट आदि मौजूद रहे।

गांव की सैर की
पौड़ी। बुधवार सुबह योगी आदित्यनाथ अपने परिजनों के साथ गांव के भ्रमण पर निकले। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इस बीच गांव में कई लोग योगी आदित्यनाथ को उनके पुराने नाम अजय कहकर पुकारते नजर आए। योगी बुजुर्गों को यह भी पूछते रहे कि क्या वह उन्हें पहचान रहे हैं। इस पर जवाब मिला कि उन्हें कौन नहीं जानता है, वह तो रोजाना उन्हें टीवी पर देखते हैं। इस दौरान कई बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करते रहे। सीएम योगी ने किसी को निराश नहीं किया। गांव की गलियों में घूमते हुए योगी अपने बचपन के दिनों में खो गए।