जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ विफल, एक घुसपैठिया ढेर: थल सेना

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ विफल, एक घुसपैठिया ढेर: थल सेना

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को केंद्रशासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में थल सेना ने मार गिराया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि नियंत्रण …

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को केंद्रशासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में थल सेना ने मार गिराया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दोनों (देशों की) सेनाओं के बीच लागू संघर्ष विराम सहमति का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए एक जनवरी को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ या बीएटी (पाकिस्तानी थल सेना की बॉर्डर एक्शन टीम) की ओर से हरकत करने की कोशिश की गई। सैनिकों की त्वरित कार्रवाई ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया और आतंकवादी को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि मार गिराये गये घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में की गई है। वह हथियारों, गोलाबारूद और अन्य युद्धक सामग्री से लैस था। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली के पाकिस्तान की ओर स्थित है।

जिसे भारतीय थल सेना ने घुसपैठियों या पाकिस्तानी थल सेना की नापाक हरकतों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निगरानी के दायरे में रखा है।  उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी थल सेना से हॉटलाइन पर संपर्क कर उसे मारे गये व्यक्ति का शव वापस ले जाने को कहा गया है।

ये भी पढ़े-

कोविड-19: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज से लेकर पार्लर-जिम तक सब बंद, घर से निकलने के लिए भी होंगे नियम…

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक