श्रद्धा भाव से याद करने पर भगवान देते है अपने भक्त को दर्शन: किरन शुक्ला

श्रद्धा भाव से याद करने पर भगवान देते है अपने भक्त को दर्शन: किरन शुक्ला

सीतापुर। क्षेत्र के मधवापुर मजरा दारानगर में चल रही साप्ताहिक श्री विष्णु महायज्ञ में रविवार को कथा के समापन दिवस की मध्यान्ह कालीन बेला में नैमिषारण्य से पधारी कथाव्यास किरण शुक्ला द्वारा कथा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान भाव के भूखे है। भक्ति का मार्ग कठिन तो बहुत है, लेकिन भक्तों द्वारा जब …

सीतापुर। क्षेत्र के मधवापुर मजरा दारानगर में चल रही साप्ताहिक श्री विष्णु महायज्ञ में रविवार को कथा के समापन दिवस की मध्यान्ह कालीन बेला में नैमिषारण्य से पधारी कथाव्यास किरण शुक्ला द्वारा कथा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान भाव के भूखे है। भक्ति का मार्ग कठिन तो बहुत है, लेकिन भक्तों द्वारा जब श्रद्धा भाव से भगवान का भजन किया जाता है तो भगवान किसी न किसी प्रकार से भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण अवश्य करते हैं और दर्शन देकर भक्तों को भवसागर से पार करते हैं।

इसी के साथ कथाव्यास मोहिनी शुक्ला ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि ’बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गोपाल’ भगवान तो सब कुछ जानते हुए भी द्वापरयुग में माता देवकी के गर्व से जन्म लेकर अपनी बाल लीलाओं को किया भगवान तो भाव के भूखें हैं फिर भी माखन चोरी कर के खाने की लीलाये की गई और राक्षसों का उत्पात बढ़ते हुए गौ ब्राम्हणों संतो को की रक्षा के लिए भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लिया।

श्रोतागणों को श्रीकृष्ण व सुदामा मिलन की कथा का रसपान करते हुए हरदोई जिले से पधारे राजेन्द्र पाण्डे ने कहा कि सुदामा जब अपने गुरु भाई श्रीकृष्ण से मिलने उनके महल जाते है तो उस समय का दृश्य बहुत ही दर्शनीय होगा। श्रीकृष्ण ने अपने सुदामा के पैरो की बेवाईं देखकर अपने अश्रु से ही उनके पैरों को धुल देते है। यज्ञ में लखीमपुर खीरी से आए मनोज शुक्ला व कुलदीप मिश्रा ने भी भक्तगणों को रसपान कराया।

इस दौरान यज्ञाचार्य रामनरेश त्रिवेदी बाबा श्री 108 कपिलमुनि उदासीन जी महाराज सुरेश प्रकाश शुक्ला आयोजक समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी संयोजक यज्ञ समिति मधवापुर सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। समापन पर देर रात तक संत्सग चलता रहा और विशाल भण्डारें में हजारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: एफसीआई मजदूर संघ संघर्ष समिति के नाम पर वसूली