अब ओपी राजभर ने उठाए अखिलेश की कार्यशैली पर सवाल, कहा- सपा प्रमुख को AC से निकलना चाहिये

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। सपा मुखिया अखिलेश, अपने चाचा व प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के साथ ही पार्टी के तमाम मुस्लिम नेताओं की नाराजगी तो झेल ही रहे है। अब उनकी …
लखनऊ। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। सपा मुखिया अखिलेश, अपने चाचा व प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के साथ ही पार्टी के तमाम मुस्लिम नेताओं की नाराजगी तो झेल ही रहे है। अब उनकी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश की कार्यशैली पर सवाल खडे़ कर दिये है।
राजभर ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे को गलत करार दिया है। साथ ही अखिलेश यादव को घर से बाहर निकलकर लोगों से मिलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि जो पुरानी व्यवस्था है कि अभिभाषण पर विरोध की पुरानी व्यवस्था बंद होनी चाहिए। हमने अपनी पार्टी की ओर से इस पर विराम लगाया है। कल से जितना विरोध करना है किया जाए। उन्होंने कहा कि यह उन्हें अच्छा नहीं लगता और बदलाव के लिये पहल की है।
राजभर ने कहा कि सपा के नेता ही हमको राय देते हैं कि हमारे नेता से कहिये कि बाहर निकलें, नेताओं से मिले, संगठन का काम करें। हम नहीं कह सकते इसलिए आप कहिये। उन्होंने साफ किया कि वह अपनी तरफ से कुछ नहीं कह रहे है। समाजवादी पार्टी के नेताओं की बात को ही दोहरा रहे है।
ऐसा करने से पार्टी में मजबूती आयेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को एसी से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं से मिलने की बात कही थी। सपा के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लडे़ सुभासपा मुखिया, अखिलेश यादव के नवरत्नों पर भी सवाल उठा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-ओपी राजभर ने BJP पर बोला हमला, कहा- मेरी हत्या करवाना चाहती है भाजपा