डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं :बृजेश पाठक

डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं :बृजेश पाठक

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में इस वक्त डेंगू के सात हजार मरीज हैं और इन मरीजों के इलाज के लिए प्लेटलेट्स, रक्त और बेड की कोई कमी नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) राजनीतिक लाभ के लिए …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में इस वक्त डेंगू के सात हजार मरीज हैं और इन मरीजों के इलाज के लिए प्लेटलेट्स, रक्त और बेड की कोई कमी नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) राजनीतिक लाभ के लिए डेंगू को लेकर लोगों में घबराहट पैदा कर रही है।

पाठक ने कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए जाते समय संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “लोगों में मीडिया की वजह से डेंगू को लेकर घबराहट है। पिछले साल अक्टूबर में प्रदेश में डेंगू के 17 से 18 हजार मरीज थे। बुधवार रात तक के आंकड़े के मुताबिक राज्य में इस वक्त डेंगू के सात हजार मरीज हैं।” उन्होंने कहा, “सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरत पड़ने पर डेंगू के मरीजों को भर्ती करें। मरीजों के लिए प्लेटलेट्स, रक्त और बेड की कोई कमी नहीं है।

डिप्टी सीएम ने कहा, “मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि कोई और भी बुखार है, जो डेंगू से ज्यादा खतरनाक है। मैंने इस बारे में विशेषज्ञों से पूछा। दरअसल, यह भ्रामक बात है। मौसम बदलने की वजह से लोगों को वायरल बुखार हो रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सियासी फायदा लेने के लिए डेंगू को लेकर लोगों में भ्रम और घबराहट फैला रही है। उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे डेंगू का प्रसार रोकने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करें और कहीं पर भी पानी जमा न होने दें।

ये भी पढ़ें-औरैया: कंटेनर ने आटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 9 लोग घायल

ताजा समाचार

पीलीभीत: रातभर लापता रहने के बाद चकरोड पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका...पुलिस छानबीन में जुटी
बहराइच: चलती ट्रेन से उतर रही थी महिला, गिरकर हुई घायल-जा सकती थी जान   
लखीमपुर खीरी: परामर्श केंद्र में 15 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी, काउंसलरों ने निपटाया विवाद 
Kanpur: अपनी रोडवेज बस से कुचल गया चालक; हेडलाइट ठीक करते समय सेल्फ दबने से हुआ हादसा
समर्थ पोर्टल से ही अब प्रवेश लेगा लखनऊ विश्वविद्यालय, वीसी की बैठक में हुआ निर्णय, जानिए क्या हैं फायदे, क्यों हुआ लागू 
बरेली: तीन साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, चेहरे और पैर पर काटा