रुद्रपुर: चोरों ने काटा ऑक्सीजन पाइप, ठप हुई व्यवस्था

रुद्रपुर: चोरों ने काटा ऑक्सीजन पाइप, ठप हुई व्यवस्था

रुद्रपुर, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में उस वक्त स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई, जब दो चोरों ने ऑक्सीजन प्लांट में लगे ऑक्सीजन पाइप को काट दिया। इससे सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई। जिसे देख कर वहां तैनात पीआरडी जवान ने दोनों चोरों को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

शनिवार की दोपहर को अचानक स्वर्गीय राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे ही इस की खबर स्वास्थ्य अधिकारियों को दी, तो कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की जांच का आदेश दिया गया।

इसी दौरान मेडिकल कॉलेज में तैनात पीआरडी जवान सुभाष ने देखा कि दो नशेड़ी युवक प्लांट में लगे ऑक्सीजन सप्लाई के कॉपर पाइप को काट रहे हैं और कई टुकडे़ वह काट भी चुके थे। इसकी वजह से ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा पैदा हुई। पीआरडी जवान ने दोनों को पकड़ने के बाद सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना दी और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। कुछ देर बाद पुन: ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था सुचारू हुई।