धनतेरस पर MP को मिलेगी नई सौगात, 4.5 लाख लाभार्थियों को पक्के मकान देंगे PM मोदी

धनतेरस पर MP को मिलेगी नई सौगात, 4.5 लाख लाभार्थियों को पक्के मकान देंगे PM मोदी

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के 4.50 लाख हितग्राहियों के गृह प्रवेश में वर्चुअल तौर पर शामिल होंगे। हिंदू परंपरा के अनुसार किसी व्यक्ति के पहली बार अपने नए मकान …

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के 4.50 लाख हितग्राहियों के गृह प्रवेश में वर्चुअल तौर पर शामिल होंगे। हिंदू परंपरा के अनुसार किसी व्यक्ति के पहली बार अपने नए मकान में प्रवेश करने के अवसर पर गृह प्रवेश की पूजा होती है। पीएमएवाई का मुख्य कार्यक्रम सतना के बीटीआई मैदान में होगा।

ये भी पढ़ें- IIT Delhi: शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के खिलाफ वीएलपी आधारित बनाया टीका

गौरतलब है कि गत 35 दिनों में यह तीसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर को श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ा था। 11 अक्टूबर को उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 4.50 लाख लाभार्थियों को दिवाली के अवसर पर अपने मकान मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।’ आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां मंत्रालय में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बीटीआई मैदान में मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के तहत पहले हर महीने 20 से 25 हजार मकानों का निर्माण किया जाता था, जो अब बढ़कर एक लाख मकान प्रतिमाह हो गई है। उन्होंने बताया, ‘योजना के लिए दस हजार करोड़ रुपए की वित्तीय व्यवस्था की गई है।’ गौरतलब है कि पांच दिवसीय दीपावली पर्व धनतेरस से शुरु होता है, और इस दिन को नयी खरीदी के लिहाज से शुभ माना जाता है। चौहान ने पीएमएवाई के लाभार्थियों से रंगोली बनाने और दीये जलाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर हर जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों के साथ चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, ‘कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीणों को शामिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके प्रसारण को देखने के लिए गांव के लोगों को आमंत्रित किया जाना चाहिए। उन्हें डोंडी द्वारा कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।’ एक अधिकारी ने कहा कि पीएमएवाई के तहत मकानों के निर्माण के लिए नौ हजार महिलाओं सहित 51 हजार राजमिस्त्रियों या कारीगरों को प्रशिक्षित किया गया था।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगे शिवसेना-NCP

ताजा समाचार

बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार