देश में आए कोरोना संक्रमण के 19 हजार से ज्यादा नए मामले, 53 लोगों की मौत

देश में आए कोरोना संक्रमण के 19 हजार से ज्यादा नए मामले, 53 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक दिखने लगे हैं। एक-एक कर अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी है। एक दिन में कोविड-19 के 19,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,87,037 हो गई। वहीं, संक्रमण से 53 लोगों की मौत के बाद …

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक दिखने लगे हैं। एक-एक कर अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी है। एक दिन में कोविड-19 के 19,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,87,037 हो गई। वहीं, संक्रमण से 53 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई।

वहीं, ठीक हुए मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें- हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने पार्टी मुख्यालय को छावनी में बदला, हम नहीं झुकेंगे: कांग्रेस

ताजा समाचार

Kannauj: शादी के बाद घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे, अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा
Kannauj: गैंगस्टर आरोप में बरी प्रधान की संपत्ति हुई रिलीज, 11.80 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क, न्यायालय का फैसला आने पर मिली राहत
अयोध्या में भीषण गर्मी के चलते कम हुए श्रद्धालु, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, व्यापार पर भी असर
Kannauj: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पलटी पिकअप, चालक व हेल्पर घायल, अस्पताल में भर्ती
Barabanki News : दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मारपीट कर भगाया, कोर्ट में सुलह के बाद भी मांग पर अड़े ससुराली
अयोध्या: राम मंदिर दर्शन मार्ग से जुड़ेंगे बजरंग पथ और आस्था पथ