विश्व धरोहर दिवस पर रामपुर पहुंचे साइमन और सुश क्लेज, नूरमहल में किया गया स्वागत
नूर महल में साइमन क्लेज और सुश क्लेज के साथ पूर्व मंत्री नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और शाही परिवार के अन्य सदस्य।
रामपुर,अमृत विचार। विश्व धरोहर दिवस पर रामपुर पहुंचे बर्दा लक्जरी के प्रिंट संचालन व रणनीति निदेशक साइमन क्लेज और वेलकम होम लक्जरी रियल एस्टेट सर्विसेज की संस्थापक सुश क्लेज का शाही परिवार द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री नवेद मियां के निमंत्रण पर दोनों यहां की ऐतिहासिक धरोहरें देखने आए हैं। शुक्रवार को नूर महल में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, नवाबजादी समन अली खान, नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां, बेगम यासीन अली खां उर्फ शाहबानो व परिवार के अन्य सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर साइमन क्लेज और सुश क्लेज का स्वागत किया।
पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि साइमन क्लेज और सुश क्लेज ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होने के लिए रामपुर आए हैं। वह रजा लाइब्रेरी, गांधी समाधि, ऐतिहासिक जामा मस्जिद, खासबाग पैलेस, कोठी शाहबाद, नवाब स्टेशन समेत कई धरोहरों को देखने जाएंगे। उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर निकोलस शेंक भी शनिवार को रामपुर में रहेंगे। निकोलस शेंक भी रजा लाइब्रेरी भ्रमण करेंगे।
ये भी पढ़ें ; रामपुर : बैंक के कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या, बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया था लोन
