मुरादाबाद: रहस्यमयी हालात में महिला की मौत, भाभी को भर्ती कराने के बाद देवर हो गया फरार

मुरादाबाद: रहस्यमयी हालात में महिला की मौत, भाभी को भर्ती कराने के बाद देवर हो गया फरार

मुरादाबाद,अमृत विचार। बंदायूं की रहने वाली एक महिला की रहस्यमयी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो चुका है कि गले में फंदा कसने के कारण महिला ने दम तोड़ा। इसके बाद भी घटना पर रहस्य इसलिए बरकरार है, क्योंकि घटनास्थल पर एक मात्र मौजूद रहा मृतका का …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बंदायूं की रहने वाली एक महिला की रहस्यमयी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो चुका है कि गले में फंदा कसने के कारण महिला ने दम तोड़ा। इसके बाद भी घटना पर रहस्य इसलिए बरकरार है, क्योंकि घटनास्थल पर एक मात्र मौजूद रहा मृतका का देवर भाभी को अस्तपाल में भर्ती कराने के बाद से ही फरार चल रहा है। मामले की तह तक पहुंचने की कवायद में सिविल लाइंस पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।

सिविल लाइंस थाने के आशियाना चौकी प्रभारी गौरव त्यागी के मुताबिक मंगलवार रात कासमांस अस्पताल से सूचना मिली कि बदायूं के सिढौली गांव की रहने वाली प्रेमलता की मौत हो चुकी है। मृतका के गले पर फंदे के निशान हैं। अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर मृतका का कोई परिजन न होने का दावा किया। चौकी प्रभारी कासमांस अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के प्रपत्रों की छानबीन में उन्हें मृतका के कथित देवर का मोबाइल नंबर मिला। चिकित्सकों से पता चला कि नीशू नाम के युवक ने महिला को भाभी बताते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी प्रभारी के मुताबिक नीशू ने कुछ ही देर में अस्पताल आने का आश्वासन तो दिया, लेकिन वह बुधवार देर शाम तक वापस नहीं लौटा।

हालांकि मोबाइल फोन पर नीशू ने बताया कि मुरादाबाद में वह एक निजी फर्म में नौकरी करता है। वह कासमास अस्पताल के पीछे एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहता है। तीन दिन पहले उसकी भाभी प्रेमलता मुरादाबाद आई। प्रेमलता का पति मुकेश हरिद्वार में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। हालांकि महिला की रहस्मयी मौत के बावत कुछ भी बोलने से नीशू कतरा गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिसिया दावे ने चौंकाया
पोस्टमार्टम में शामिल चिकित्सकों ने बुधवार शाम दावा किया कि प्रेमलता की मौत गले में फंदा कसने से हुई है। महिला के गले की हड्डी टूटी मिली है। ऐसे में चिकित्सकों ने संदेह जताया कि फंदे से झूलने के कारण महिला ने दम तोड़ा है। उधर आशियाना चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल की छानबीन में पुलिस के हाथ फंदा नहीं मिला। घटना स्थल खुदकुशी की घटना पर सवाल खड़ा कर रहा है।

मामले की तह तक पहुंचने की कवायद में मृतका के देवर व पति का इंतजार हो रहा है। उनके वापस लौटने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी। परस्पर दो विरोधाभासी दावे से असमंजस व उहापोह की स्थिति है। यही वजह है कि पुलिस मृतका के पति के मुरादाबाद पहुंचने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद: अवैध पैथाेलॉजी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा