मुरादाबाद : दुकानें जल्द बंद कराने से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, एसएसपी से लगाई गुहार

मुरादाबाद,अमृत विचार। क्षेत्र के दुकानदारों में मुगलपुरा पुलिस पर रात्रि 10 बजे जबरन दुकानें बंद कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदारों ने मंगलवार को एसएससी को शिकायती पत्र देकर पुलिस की मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई। मंगलवार को मुगलपुरा थाना क्षेत्र के तमाम दुकानदार एकत्र होकर एसएसपी हेमंत कुटियाल के ऑफिस पहुंचे। …
मुरादाबाद,अमृत विचार। क्षेत्र के दुकानदारों में मुगलपुरा पुलिस पर रात्रि 10 बजे जबरन दुकानें बंद कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदारों ने मंगलवार को एसएससी को शिकायती पत्र देकर पुलिस की मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई।
मंगलवार को मुगलपुरा थाना क्षेत्र के तमाम दुकानदार एकत्र होकर एसएसपी हेमंत कुटियाल के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कहा कि मुगलपुरा पुलिस रात 10 बजे उनकी दुकानें जबरन बंद करा देती है। दुकानदारों का कहना था की भीषण गर्मी के मौसम में देर रात ही दुकानदारी होती है, मगर उसी समय पुलिस पहुंच जाती है और ग्राहकों को भगाते हुए उनकी दुकानें बंद कराई देती है। इससे उन्हें कारोबार में काफी घाटा उठाना पड़ रहा है।
दुकान स्वामी इरशाद ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से मुगलपुरा पुलिस की मनमानी जारी है। दुकानें जल्द बंद होने से दुकान स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में दुकान बंद कराने का समय बढ़ाने और मुगलपुरा पुलिस की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूलों की मनमानी को लेकर शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन