मुरादाबाद : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सेवाओं में न हो ढिलाई, नोडल चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश

मुरादाबाद : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सेवाओं में न हो ढिलाई, नोडल चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश

मुरादाबाद। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति में कमी से नाराज मुख्यमंत्री के सामने बेहतर दिखाने के लिए शासन से भेजे गए जिले के नोडल संयुक्त निदेशक डा. सुनील पांडेय ने सीएमओ कार्यालय में बैठक की। उन्होंने चिकित्सा सेवाओं में सुधार कर जिले की रैंक सुधारने की अपेक्षा की। कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली …

मुरादाबाद। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति में कमी से नाराज मुख्यमंत्री के सामने बेहतर दिखाने के लिए शासन से भेजे गए जिले के नोडल संयुक्त निदेशक डा. सुनील पांडेय ने सीएमओ कार्यालय में बैठक की। उन्होंने चिकित्सा सेवाओं में सुधार कर जिले की रैंक सुधारने की अपेक्षा की। कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सेवाओं में ढिलाई कतई न बरती जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग के कक्ष में उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भी गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने में मनमानी रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधन पर सख्ती करने के लिए कहा।

उन्होंने लाभार्थियों के घर पहुंचकर आशाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से योजना के कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना, बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों के बीमारियों का प्रभावी इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चिकित्सा सुविधा बेहतर बनाने और नये केंद्रों को जल्द क्रियाशील करने के लिए कहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह, चंद्र शेखर, रचित गुप्ता सहित कार्यालय में कई पटलों के वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक, निर्माण इकाई के अवर अभियंता आदि से भी उन्होंने फीडबैक लिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : घुड़सवारी प्रतियोगिता में पुलिस अकादमी के आर आई घायल, अस्पताल में भर्ती

ताजा समाचार

Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
मुरादाबाद : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती 
गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित