मुरादाबाद : प्रेमी जोड़े की कारगुजारी से अटकी मुरादाबाद पुलिस की सांस

मुरादाबाद : प्रेमी जोड़े की कारगुजारी से अटकी मुरादाबाद पुलिस की सांस

मुरादाबाद,अमृत विचार। लिव इन में रहने वाले प्रेमी युगल पुलिस के लिए नए सिरे से सिरदर्द बनने लगे हैं। ऐसे ही एक प्रेमी युगल की कारगुजारी से करीब 24 घंटे तक मुरादाबाद पुलिस की सांस अटकी रही। खाकी ने राहत की सांस तब ली, जब उसे यकीन हो गया कि प्रेमी युगल जम्मू-कश्मीर में पूरी …

मुरादाबाद,अमृत विचार। लिव इन में रहने वाले प्रेमी युगल पुलिस के लिए नए सिरे से सिरदर्द बनने लगे हैं। ऐसे ही एक प्रेमी युगल की कारगुजारी से करीब 24 घंटे तक मुरादाबाद पुलिस की सांस अटकी रही। खाकी ने राहत की सांस तब ली, जब उसे यकीन हो गया कि प्रेमी युगल जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह सुरक्षित व महफूज हैं। अब प्रेमी युगल के वापस मुरादाबाद लौटने का इंतजार हो रहा है।

दरसल कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को यूपी 112 पर काल किया। पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन काजल शर्मा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आकाश ग्रीन अपार्टमेंट में सपरिवार निवास करती है। महिला ने बताया कि 24 घंटे से भी अधिक समय से बहन का मोबाइल नंबर बंद है। दरवाजे पर ताला जड़ा है। कंट्रोलरूम ने घटना की जानकारी रामगंगा विहार चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार सिंह को दी। साथ ही पीड़ित महिला की मदद करने का दिशा निर्देश भी दिया।

चौकी प्रभारी दलबल के साथ काजल शर्मा की तलाश में जुटे। अपार्टमेंट पहुंच कर पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की। तब पता चला कि काजल शर्मा अपने प्रेमी संजय सिंह के साथ लिव इन में रहती हैं। काजल एक बच्चे की मां भी हैं। मूलरूप से बरेली की रहने वाली महिला का कुछ दिनों पहले प्रेमी से विवाद हुआ। प्रेमी युगल ने आपस में जमकर मारपीट भी की। हालात संभालने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। मामला महिला थाने पहुंचा था। मारपीट के कुछ ही दिनों बाद प्रेमी युगल दरवाजे पर ताला जड़कर अचानक लापता हो गए। दोनों का मोबाइल नंबर भी बंद मिला। तब बड़ी बहन को अनहोनी की आशंका हुई। उसने मदद की उम्मीद में पुलिस से गुहार लगाई।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल का लोकेशन जम्मू में मिला है। दोनों वैष्णो देवी मंदिर घूमने गए हैं। मंगलवार सुबह प्रेमी युगल से मोबाइल फोन पर पुलिस अधिकारियों ने बात की। पुलिस ने यह सूचना काजल शर्मा की बहन को दिया। तब सभी ने राहत की सांस ली। अब पुलिस प्रेमी युगल के वापस लौटने का इंतजार कर रही है। लिव इन में रहने वाले संजय सिंह पूर्व से भी विवाहित हैं। संजय सिंह की पत्नी व काजल शर्मा के बीच कई बार विवाद हो चुका है। विवाद के कारण प्रेमी युगल कई बाद महानगर की सुर्खी बन चुके हैं। नए सिरे से प्रेमी युगल के सिरदर्द बनने के कारण पुलिस घंटों पशोपेश में फंसी रही।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : वाह री पुलिस! सौहार्द बिगाड़ने के 26 आरोपियों को सात दिनों में दे दी क्लीन चिट

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला