मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थिति में शिक्षक ने की खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थानांतर्गत फूलपुर मिट्ठनपुर में एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थिति में खुदकुशी कर ली। यह मामला बुधवार अल सुबह का है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थानांतर्गत फूलपुर मिट्ठनपुर में एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थिति में खुदकुशी कर ली। यह मामला बुधवार अल सुबह का है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है।
छजलैट थाना पुलिस ने बताया कि फूलपुर मिट्ठनपुर में रहने वाले शिक्षक प्रीतम सिंह ने शिकायत दी है। इसमें बताया कि उनका बेटा प्रदीप कुमार बुधवार की सुबह करीब चार बजे टहलने के लिए निकला था।
थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसका शव पास वाले खेत में पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :- मुरादाबाद : वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी को कोर्ट ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला