मुरादाबाद: डिलारी में तांत्रिक और गुर्गों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, दारोगा घायल

डिलारी, अमृत विचार। तंत्रक्रिया के नाम पर ग्रामीणों के रातों की नींद उड़ाने वाले तांत्रिक व उसके गुर्गों ने सोमवार को पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले में एक दारोगा को गंभीर चोटें आईं। दांत से काटे जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए दारोगा को उपचार के लिए अस्पताल की शरण लेनी …
डिलारी, अमृत विचार। तंत्रक्रिया के नाम पर ग्रामीणों के रातों की नींद उड़ाने वाले तांत्रिक व उसके गुर्गों ने सोमवार को पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले में एक दारोगा को गंभीर चोटें आईं। दांत से काटे जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए दारोगा को उपचार के लिए अस्पताल की शरण लेनी पड़ी। तांत्रिक व उसके गुर्गों के दुस्साहस को गँभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। डिलारी पुलिस फरार तांत्रिक की तलाश में जुटी है।
डिलारी थाना क्षेत्र के मूलाबान के ग्रामीणों के मुताबिक मौलाना गुफरान की बेटी नरगिस तंत्रक्रिया करती है। नरगिस के घर पर महिलओं की भीड़ जमा रहती है। तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी का कारोबार खड़ा करने वाले पिता व पुत्री आए दिन ऐसी उज जुलूल हरकतें करते हैं, जिससे ग्रामीणों की रात की नींद उड़ जाती है। परेशान ग्रामीण प्रधान के नेतृत्व में डिलारी थाने पहुंचे। वहां तहरीर देकर ग्रामीणों ने आरोपी पिता व पुत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को डिलारी पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही नरगिस व उसके घर की महिलाएं भड़क गईं। महिलाओं के तीखे विरोध व हंगामे के कारण पुलिस कर्मियों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बातचीत में तंत्रक्रिया रोकने की सलाह गुफरान व उसके परिजनों को नागवार गुजरी। उन्होंने लाठी डंडे से पुलिस बल पर हमला बोल दिया। पुलिस पर हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना प्रकाश में आने के बाद उच्चाधिकारियों ने दारोगा करण सिंह को मौके पर भेजा।
आरोप है कि महिलाओं ने दांत से काट कर दारोगा का हाथ लहूलुहान कर दिया। तब दारोगा ने दुस्साहसिक घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घटना स्थल पर भारी फोर्स भेजी गई। पुलिस की सख्ती से दारोगा व उनके सहकर्मियों की जान बची। घटना के बावत थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घायल दरोगा का उपचार सरकारी अस्पताल में जारी है। दरोगा की तहरीर के आधार पर गुफरान उसकी तांत्रिक बेटी नरगिस, पुत्र रिजवान व इंसाफ अली के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व प्राण घातक हमले के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस बल पर हमले की घटना को गंभीरत से लिया गया है। हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी—विद्याा सागर मिश्र, एसपी ग्रामीण मुरादाबाद।