मुरादाबाद : एसएसपी को मिली जुआ सट्टे की गुप्त सूचना, आरोपी तक पहुंची

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी को गोपनीय रूप से दी गई जुए सट्टे की सूचना आरोपी तक पहुंच गई है। मामला कटघर थाना क्षेत्र का है। सूचना लीक होने के बाद आरोपी ने अब सूचना देने वाले को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने दोबारा एसएसपी के समक्ष हाजिर होकर जानमाल की सुरक्षा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी को गोपनीय रूप से दी गई जुए सट्टे की सूचना आरोपी तक पहुंच गई है। मामला कटघर थाना क्षेत्र का है। सूचना लीक होने के बाद आरोपी ने अब सूचना देने वाले को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने दोबारा एसएसपी के समक्ष हाजिर होकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार की है।
कटघर के रहने वाले पीड़ित कृष्ण कुमार ने भाजपा में महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत दी है। बताया कि आरोपी जुआ, स्मैक और सट्टे का काम करता है। इस संबंध में 28 मार्च को मोहल्ले के लोगों ने मय सबूत के साथ एसएसपी को शिकायत की थी। उस समय एसएसपी ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारी कटघर को निर्देशित कर दिया।
वहीं क्षेत्राधिकारी ने भी चौकी प्रभारी गुलाबबाड़ी को कार्रवाई के लिए कह दिया। लेकिन अगले ही दिन सारे सबूत आरोपी तक पहुंच गए। दोबारा एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने बताया कि आरोपी अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी कटघर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- मिसाल: संघर्ष की बदौलत पिथौरागढ़ के मनोज बने नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट