मुरादाबाद: सड़क पर 15 फीट लंबा अजगर देख ठिठके राहगीर
By Amrit Vichar
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। नया मुरादाबाद में अचानक रोड पर 15 फीट लंबा अजगर गाड़ी के सामने आ गया। इसे देखकर राहगीर घबरा गए, जो जहां था वहीं रुक गया। सेक्टर पांच और छह गोल चक्कर के पास सड़क पर अचानक अजगर सांप आने से वाहन चालक ठिठक गए। सभी अपने वाहन रोक कर उसे देखने …
पाकबड़ा, अमृत विचार। नया मुरादाबाद में अचानक रोड पर 15 फीट लंबा अजगर गाड़ी के सामने आ गया। इसे देखकर राहगीर घबरा गए, जो जहां था वहीं रुक गया।
सेक्टर पांच और छह गोल चक्कर के पास सड़क पर अचानक अजगर सांप आने से वाहन चालक ठिठक गए। सभी अपने वाहन रोक कर उसे देखने लगे। लोगों का कहना है था कि नया मुरादाबाद में इतनी लंबा अजगर पहली बार देखा है।
ये भी पढ़ें:- पलानीस्वामी, अन्नाद्रमुक सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन, विरोधी धड़ा विस सत्र में हुआ शामिल