मुरादाबाद : ‘युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है अग्निपथ योजना’, रालोद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। फिर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज योजना को वापस लेने की मांग की>राष्ट्रीय आह्वान पर दल के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन में कहा कि …
मुरादाबाद,अमृत विचार। अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। फिर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज योजना को वापस लेने की मांग की>राष्ट्रीय आह्वान पर दल के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन में कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से भर्ती न होने के कारण सेना में भर्ती के लिए निर्धारित युवाओं की आयु भी निकलती जा रही है, लेकिन इस योजना के तहत चार वर्षों के लिए भर्ती करने के बाद युवाओं को नौकरी से हटा दिया जाएगा तो उन्हें दोबारा नौकरी ढूंढनी पड़ेगी, इसलिए रालोद योजना को रद करने व पुरानी प्रक्रिया लागू करने की मांग करती है।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जल्द योजना वापस नहीं ली गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में दल के महानगर अध्यक्ष सैयद राशिद अली, तेजवीर सिंह, जाबर खां, अनवार मलिक, शहनवाज मलिक व जाकी मलिक रहे।
ये भी पढ़ें : UP Board Result 2022 : प्रदेश में दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर, हासिल किए 97.50 प्रतिशत अंक