मुरादाबाद के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का आईपीएल में जलवा, ऋषभ पंत समेत चार को किया आउट

मुरादाबाद के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का आईपीएल में जलवा, ऋषभ पंत समेत चार को किया आउट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 चार विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। रविवार को दिल्ली कैपिटल की टीम से हुए मैच में मोहसिन ने टीम के कप्तान समेत चार खिलाड़ियों को अपनी गेंद की रफ्तार से आउट किया। सिविल लाइंस क्षेत्र की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 चार विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। रविवार को दिल्ली कैपिटल की टीम से हुए मैच में मोहसिन ने टीम के कप्तान समेत चार खिलाड़ियों को अपनी गेंद की रफ्तार से आउट किया।

सिविल लाइंस क्षेत्र की जिगर कालोनी निवासी युवा खिलाड़ी मोहसिन खान लखनऊ की टीम में खेल रहे है। इससे पहले मोहसिन मुंबई इंडियन की टीम में भी खेल चुके है। रविवार को लखनऊ की टीम का मैच दिल्ली कैपिटल की टीम से खेला गया, जिसमें लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान को भी खेलने का मौका मिला।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। इसके बाद जब लखनऊ टीम की बोलिंग की बारी आई तो मोहसिन खान ने चार ओवरों में कुल 16 रन देकर चार विकेट झटके। मोहसिन खान ने दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत समेत चार खिलाड़ियों के विवेट लेकर लखनऊ की टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई।

अंडर 19 के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन
आईएफटीएम में हुए अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल में मुरादाबाद, संभल और अमरोहा के लगभग 350 खिलाड़ी पहुंचे, जहां पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल यादव ने खिलाड़ियों का चयन किया। डीएसए सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों की टीमें बना कर मुकाबले होंगे। इसके बाद जोन की एक टीम बनेगी। मौके पर कोच बदरुद्दीन, अमन लिट, नितिन गुप्ता, यश चौधरी, जय प्रकाश, विपुल चौधरी कपिल शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक माहौल, प्यार और विशेष देखरेख की जरूरत थी : रिकी पोंटिंग

ताजा समाचार

कन्नौज हादसा: अस्पताल में पहुंचे घायल तो सीएमएस ने खुद संभाली कमान, लोगों का कराया एक्सरे और सीटी स्कैन
Barabanki News: कॅरियर मेला उड़ान में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, स्कूलों एवं संस्थाओं ने लगाए स्टॉल
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प पर हम तेजी से अग्रसर
इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही