मुरादाबाद : लाखों की चोरी, साथ में मंदबुद्धि बेटी का भी अपहरण, डीआईजी से लगाई गुहार

मुरादाबाद : लाखों की चोरी, साथ में मंदबुद्धि बेटी का भी अपहरण, डीआईजी से लगाई गुहार

मुरादाबाद,अमृत विचार। गांव के ही लोग छह दिन पूर्व युवती को जबरन उसके घर से उठाकर ले गए। इस दौरान आरोपी घर में रखी एक लाख की नगदी और सोने चांदी के जेवर भी लूट कर ले गए। युवती की दो दिन बाद ही शादी होने वाली थी। पीड़ित परिवार थाने गया मगर कोई सुनवाई …

मुरादाबाद,अमृत विचार। गांव के ही लोग छह दिन पूर्व युवती को जबरन उसके घर से उठाकर ले गए। इस दौरान आरोपी घर में रखी एक लाख की नगदी और सोने चांदी के जेवर भी लूट कर ले गए। युवती की दो दिन बाद ही शादी होने वाली थी। पीड़ित परिवार थाने गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। छह दिन तक अधिकारियों की चौखट पर मत्थ ठेकने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो रविवार को परिजन डीआईजी शलभ माथुर से मिलने पहुंचे। मगर उनकी डीआईजी से मुलाकात नहीं हो सकी। इस पर वह मौजूद पुलिस कर्मियों को प्रार्थना पत्र देकर लूट गए। पीड़ित परिवार ने अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में कांठ थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खद्दर निवासी युवती की मां ने बताया कि 16 मई की रात करीब 11 बजे असलहों से लैस गांव के ही कुछ लोग खिड़की तोड़कर उनके घर में घुस आए। दो दिन बाद उनकी बेटी की शादी थी। आरोपी बेटी की शादी के लिए बनवाए गए सोने-चांदी के जेवर और घर में रखी एक लाख रुपये की नगदी तथा उनकी 18 वर्षीया बेटी को जबरन अपहरण करके ले गए।

पीड़ित परिवार ने तत्काल कांठ पुलिस को सूचना दी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि पुलिस ने पीड़ित से कहा कि सारा काम पुलिस नहीं करती, अपनी बेटी को खुद भी तलाश कर सकते हो। अगले दिन जानकारी मिलने पर युवती के पिता कांठ पुलिस के साथ बिजनौर गए तो वहां आरोपियों ने उनकी बेटी को चार पहिया वाहन में बैठा रखा था। उन्होंने अपनी बेटी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि आरोपियों से हमसाज होकर दो पुरुष सिपाही उनकी बेटी को बाइक पर बीच में बैठाकर ले गए।

पीड़ित ने अपनी बेटी को वापस देने के लिए काफी प्रयास किए मगर पुलिस ने एक नहीं सुनी। उनकी बेटी को पुलिस कर्मी बिजनौर जनपद के हल्दौर थाने की झालू चौकी ले गए। पीड़ित ने वहां पहुंचकर भी गुहार लगाई तो पुलिस ने बंद करने की धमकी देते हुए भगा दिया। तभी से पीड़ित कांठ थाने के चक्कर लगा रहा है। मगर कांठ पुलिस उसे लगातार गुमराह कर रही है। पीड़ित ने कांठ पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप भी लगाया है। युवती के पिता ने बताया कि उनका 21 मई से अपनी बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। युवती की मां ने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

युवती की मां के अनुसार उनकी बेटी मंदबुद्धि है। डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में युवती की मां ने आरोपियों के चंगुल से अपनी बेटी को वापस दिलाने तथा एक लाख रुपये और आभूषण दिलाने और मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। रविवार की वजह से पीड़ित परिवार की डीआईजी से मुलाकात नहीं हो सकी। वह अपना शिकायती पत्र वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को देकर घर चले गए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : धर्म छिपा शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल