मुरादाबाद: स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, दम घुटने से सास-बहू समेत पांच की मौत, सीएम ने जताया दुख

मुरादाबाद: स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, दम घुटने से सास-बहू समेत पांच की मौत, सीएम ने जताया दुख

मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना क्षेत्र में देर शाम स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में आग लगने से ऊपरी हिस्से में बने मकान में परिवार के कई लोग फंस गए। दम घुटने से सास-बहू और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मोहल्ले वालों की तत्परता से सीढ़ी लगाकर सात लोगों को किसी तरह बचा लिया। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना क्षेत्र में देर शाम स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में आग लगने से ऊपरी हिस्से में बने मकान में परिवार के कई लोग फंस गए। दम घुटने से सास-बहू और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मोहल्ले वालों की तत्परता से सीढ़ी लगाकर सात लोगों को किसी तरह बचा लिया।

पांचों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जानकारी पर डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को दुखद बताते हुए दिवंगतों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। वहीं परिजनों के अनुसार तीन दिन बाद इरशाद की दो नातिनों की शादी है। आज मेहंदी की रस्म थी। घटना के समय घर में महिलाएं और बच्चे ही थे।

असालतपुरा लंगड़े की पुलिया निवासी मोहम्मद इरशाद स्क्रैप कारोबारी हैं। तीन मंजिल मकान के भूतल पर गोदाम में देर शाम अचानक आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। स्क्रैप का विषैला धुआं पूरे घर में भरने से घर में पहली मंजिल पर मौजूद इरशाद की 70 वर्षीय पत्नी कमरजहां, पुत्रवधु 35 वर्षीय शमा पत्नी अयाज, 7 वर्षीय पौत्री नाफिया पुत्री अयाज और 4 वर्षीय पौत्र इबाद पुत्र अयाज तथा 8 वर्षीय नातिन उमेमा पुत्री नावेद फंस गए।

जबकि इरशाद के बड़े बेटे शब्बू की पत्नी सना, ग्याजुर रहमान की पत्नी इसमा और बेटे कशफ को मोहल्ले वालों ने सीढ़ियां लगाकर बाहर निकाला। इस दौरान सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मकान में फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया।

कमरजहां, शमा, नाफिया और इबाद को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि उमेमा की निजी अस्पताल में मौत हो गई। एक ही परिवार में पांच मौतों से कोहराम मच गया। जानकारी पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी, एसपी देहात, सीओ सिविल लाइंस जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में तीन मंजिला मकान में आग लगने के हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। ट्वीट में उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।