मोदी किसी भी भारतीय को यूक्रेन में असुरक्षित नहीं छोड़ेंगे: हेमा मालिनी

मथुरा। मशहूर सिने अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि केन्द्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिये कृतसंकल्पित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी भारतीय को युद्धग्रस्त देश में असुरक्षित नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने गुरूवार को कहा कि विश्व के बडे बड़े देशों ने यूक्रेन में …
मथुरा। मशहूर सिने अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि केन्द्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिये कृतसंकल्पित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी भारतीय को युद्धग्रस्त देश में असुरक्षित नहीं छोड़ेंगे।
हेमा ने गुरूवार को कहा कि विश्व के बडे बड़े देशों ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को असुरक्षित छोड़ दिया है वहीं भारत सरकार अपने छात्रों को सुरक्षित वापस लाने में जुटी हुई है जो वास्तव में एक सराहनीय कदम है। सिने तारिका ने कहा कि मुझे भारत पर गर्व है और प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन से देश के नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसके लिए केन्द्र सरकार के मंत्रियों ज्योतिरआदित्य सिंधिया, रिटायर्ड जनरल वी के सिंह, किरण रिजिजू एवं हरदीप सिंह पुरी को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए भेजा गया है जो यह बताता है कि मोदी किसी भारतीय को असुरक्षित नही छोड़ेंगे।
कर्नाटक निवासी एक छात्र की यूक्रेन में हुयी मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि उनकी परिवार के प्रति हृदय के गहरे भावों के साथ संवेदना है। वे यही प्रार्थना करती हैं कि हर भारतीय सुरक्षित जल्दी ही भारत लौट आए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 55.79% हुआ मतदान, अम्बेडकरनगर ने सबसे ज्यादा 62.66% की वोटिंग