एमएलसी चुनाव: सपा ने 35 उम्मीदवारों के लिए खोले पत्ते, रालोद को दीं दो सीटें, देखें नाम…

एमएलसी चुनाव: सपा ने 35 उम्मीदवारों के लिए खोले पत्ते, रालोद को दीं दो सीटें, देखें नाम…

लखनऊ। एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने 35 प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं।बता दें कि प्रथम चरण में जहां सपा ने 29 उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं वहीं द्वितीय चरण के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। सपा ने बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद की दो सीट अपने सहयोगी आरएलडी के लिए छोड़ दी है। प्रदेश …

लखनऊ। एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने 35 प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं।बता दें कि प्रथम चरण में जहां सपा ने 29 उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं वहीं द्वितीय चरण के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। सपा ने बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद की दो सीट अपने सहयोगी आरएलडी के लिए छोड़ दी है। प्रदेश की 36 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव होने हैं। यहां नौ अप्रेल को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।

सपा कार्यालय की तरफ से इसके लिए एक ट्वीट भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। घोषित की गयी सूची में प्रथम चरण में 29 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बहराइच: नीलगाय के मांस के साथ पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार