मिर्जापुर: अधिकारी के नाम पर धन उगाही का वीडियो वायरल, कर्मचारी पर गिरी गाज

मिर्जापुर। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय (मिर्जापुर) से जुड़े वायरल वीडियो के चर्चा में आते ही संबंधित बाबू पर कार्रवाई की गाज गिर गई। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने संबंधित उक्त बाबू को सभी पटल से हटा कर कार्रवाई के लिए निदेशक आन्तरिक लेखा एवं परीक्षा को पत्र भेजा है। अधिकारियों के नाम …
मिर्जापुर। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय (मिर्जापुर) से जुड़े वायरल वीडियो के चर्चा में आते ही संबंधित बाबू पर कार्रवाई की गाज गिर गई। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने संबंधित उक्त बाबू को सभी पटल से हटा कर कार्रवाई के लिए निदेशक आन्तरिक लेखा एवं परीक्षा को पत्र भेजा है।
अधिकारियों के नाम पर धन उगाही का वीडियो वायरल होने की खबर और वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने आरोपी लेखाकार निर्मल कुमार को धारित पटल, योजना से संबंधित पत्रावलियां एवं अभिलेख का चार्ज वरिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से सौंपने का आदेश देते हुए निदेशक आंतरिक लेखा एवं परीक्षा को भेजे गए पत्र में वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि लेखाकार निर्मल कुमार की ओर से किसी व्यक्ति से विभागीय योजना व कार्यों के नाम पर धनराशि लिए जाने की बात की जा रही है।
जिसमें उच्चाधिकारियों को बदनाम किए जाने वाले कथन कहे जा रहे हैं।लेखाकार निर्मल कुमार का यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। इनके इस कृत्य से विभाग व उच्चाधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है। ऐसी स्थिति में उक्त लेखाकार का इस कार्यालय में कार्यरत रहना विभागीय, शासकीय एवं जनहित में उचित नहीं है।