मिर्जापुर: आरोपी सिपाही को दो वर्ष का कारावास व दो हजार रुपए अर्थदंड की सजा

मिर्जापुर: आरोपी सिपाही को दो वर्ष का कारावास व दो हजार रुपए अर्थदंड की सजा

मिर्जापुर। थाना मड़िहान क्षेत्र के राजगढ़ चौकी में 11 वर्ष पूर्व असलहा साफ करते समय गोली लगने से कांस्टेबल की मौत मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती ने आरोपित कांस्टेबल पर दोष सिद्ध होने पर दो वर्ष के कारावास की सजा व दो हजार के जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माना न …

मिर्जापुर। थाना मड़िहान क्षेत्र के राजगढ़ चौकी में 11 वर्ष पूर्व असलहा साफ करते समय गोली लगने से कांस्टेबल की मौत मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती ने आरोपित कांस्टेबल पर दोष सिद्ध होने पर दो वर्ष के कारावास की सजा व दो हजार के जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माना न देने पर एक माह की सजा अतिरिक्त भुगतनी होगी।

घटना के संदर्भ में बताते हैं कि राजगढ़ चौकी पर 20 फरवरी 2010 को एसआइ टीपी राम आसरे दोहरे, हेड आरमोरर मुमताज अहमद, एपी देवेंद्र चौबे, सी पी मनोज सरोज, सीपी कमलेश यादव, इरशाद अहमद, कांस्टेबल बच्चालाल असलहों की सफाई कर रहे थे। सभी लोग अपने नाम से आवंटित इंसास रायफलों की सफाई कर रहे थे। होरीलाल भी अपने नाम से आवंटित एसएलआर की सफाई कर रहा था तो पुलिस लाइन से आए कांस्टेबल देवेंद्र कुमार चौबे चौकी की एलएमजी की सफाई करने के बाद मैग्जीन लगाकर काक कर ट्रेगर दबा दिया।

पढ़ें: पीलीभीत: संविदा कर्मियों के बाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भरी हुंकार, मांगों को लेकर हड़ताल शुरू

जिससे निकली दो गोली कांस्टेबल सीबी होरीलाल के पेट में लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने विवेचना का आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया। अभियोजन अधिकारी समीरा फैज व सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने 16 गवाह परीक्षित कराया।

गवाहों के बयान और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर दोष सिद्ध होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती ने आरोपित कांस्टेबल को दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार के जुर्माने से दंडित किया। जुर्माना न देने पर एक माह की सजा अतिरिक्त भुगतनी होगी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: मायके से पत्नी को बुलाने गए युवक की मौत...परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, हत्या का आरोप
गोंडा: बाइक सवारों को ठोकर मार खाई में पलटी कार, पांच घायल
बरेली: पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, शिकायत करने गए तो पीटकर हवालात में किया बंद...पीड़िता ने खाया जहर 
पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में मृत मिले पशु, गुस्साए विहिप कार्यकर्ता, बोले- बमुश्किल मिला प्रवेश, भीतर गए तो उजागर हुई अव्यवस्था
बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म मामले  में कोर्ट का फैसला, शख्स को मिली दस साल की कैद
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, प्रदेश में अलर्ट जारी