मेरठ: कृषि मंत्री बोले- नहीं होने देंगे किसानों को खाद की कमी

मेरठ: कृषि मंत्री बोले- नहीं होने देंगे किसानों को खाद की कमी

मेरठ, अमृत विचार। जिले में पहुंचे कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसानों के लिए खाद की कमी नही होने दी जाएगी। अगर कहीं भी खाद की कमी की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ करवाई की जाएगी। किसानों की मांग को ध्यान में रखकर सभी जगहों पर खाद का स्टॉक …

मेरठ, अमृत विचार। जिले में पहुंचे कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसानों के लिए खाद की कमी नही होने दी जाएगी। अगर कहीं भी खाद की कमी की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ करवाई की जाएगी। किसानों की मांग को ध्यान में रखकर सभी जगहों पर खाद का स्टॉक पहुंच गया है।

राज्य मंत्री पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने यहां उप कृषि निदेशक बृजेश चंद्रा और जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि रबी की फसल की बुवाई को ध्यान में रखते हुए सभी उर्वरक का स्टॉक रखा जाए। उन्होंने शिकायत मिलने पर फ़ौरन कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: मुआवजे को लेकर किसानों का एलडीए मुख्यालय पर धरना जारी, कहा – दिल्ली से बड़ा आंदोलन करेंगे

ताजा समाचार