मथुरा: थोड़ी देर की बारिश में खुली एनएचएआई के कार्यों की पोल, टाउनशिप के पास हाईवे पर हुआ जलभराव

मथुरा: थोड़ी देर की बारिश में खुली एनएचएआई के कार्यों की पोल, टाउनशिप के पास हाईवे पर हुआ जलभराव

मथुरा, अमतृ विचार। बुधवार की शाम हुई 15 मिनट की झमाझम बारिश ने उमस से परेशान लोगों को तो राहत दी, लेकिन एनएचएआई के कार्यों की पोल भी खोल कर रख दी। आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर टाउनशिप के समीप लिंक मार्ग पर बारिश के बाद जलभराव हो गया। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन सवार और पैदल …

मथुरा, अमतृ विचार। बुधवार की शाम हुई 15 मिनट की झमाझम बारिश ने उमस से परेशान लोगों को तो राहत दी, लेकिन एनएचएआई के कार्यों की पोल भी खोल कर रख दी। आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर टाउनशिप के समीप लिंक मार्ग पर बारिश के बाद जलभराव हो गया। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन सवार और पैदल राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि एनएचएआई अधिकारियों ने हाइवे पर होने वाले जलभराव की निकासी को बने नाले की सफाई नहीं कराई है।

इसलिए हाईवे के लिंक मार्ग पर जलभराव हो गया। जलभराव के बीच से कुछ शरारती तत्व अपने वाहनों को इतनी तेजी से निकालकर ले जा रहे थे कि उनके पास से गुजरने वाले लोगों के कपड़े खराब हो गए। इसे लेकर एक बार तो कार सवार और बाइक सवार के बीच झगडे की नौबत भी आ गई। जलभराव से वाहन निकालते समय कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो गए।

ये भी पढ़ें- मथुरा: देश की आन-बान-शान को लेकर निकलीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीव भवन तक निकाली रैली