मथुरा: चार्ज लेते ही फरह पहुंचे डीएम खरे, मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मथुरा: चार्ज लेते ही फरह पहुंचे डीएम खरे, मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मथुरा, अमृत विचार। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान 22 से 24 सितंबर तक मेला भी आयोजित होगा। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे। मेले का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते …

मथुरा, अमृत विचार। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान 22 से 24 सितंबर तक मेला भी आयोजित होगा। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे। मेले का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को मेला आयोजकों के साथ बैठकर व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी अभिषेक यादव, नगर आयुक्त अनुनय झा समेत अन्य प्रशासिक अधिकारी दीनदयाल धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पं दीनदयाल धाम फरह के निकट बनाये जा रहे हैलीपेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय की स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर नमन किया।

नवागत जिलाधिकारी ने पं दीनदयाल धाम के परिसर में बने विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। इसमें औषधि, मशीनरी तथा उत्पादन कक्षों में जाकर क्रियाशील कार्यों की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री के डी ब्लॉक, आगमन तथा प्रस्थान करने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण करायें। इस दौरान ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रु खादिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: पैसों के लेन-देन को लेकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा