मथुरा: गोवर्धन कनेक्ट योजना और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को अयोध्या की तर्ज पर कराए विकसित- सीएम योगी

मथुरा। यूपी के मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में एलिवेटेड रोड (ब्रज तीर्थ पथ), गोवर्धन कनेक्ट योजना और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को अयोध्या की तर्ज पर विकसित कराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी हैं। इन तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ब्रज …
मथुरा। यूपी के मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में एलिवेटेड रोड (ब्रज तीर्थ पथ), गोवर्धन कनेक्ट योजना और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को अयोध्या की तर्ज पर विकसित कराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी हैं। इन तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने दी हैं।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने बताया कि करीब 4000 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ते हुए वृंदावन-मथुरा गोकुल के बीच एलिवेटेड रोड यमुना किनारे बनाने का प्रस्ताव है। फराह से गोवर्धन ट्रेन के साथ गोवर्धन कनेक्ट योजना और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को अयोध्या के तर्ज पर 5000 करोड़ की लागत से तैयार करने का प्रस्ताव है।
बैठक में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, सांसद हेमा मालिनी, विधायक श्रीकांत शर्मा, पूरन प्रकाश, राजेश चौधरी और मेघश्याम, आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता, यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
इन प्रस्तावों पर बोर्ड ने लगाई मुहर
- मथुरा-वृंदावन हेरिटेज रेल पथ का विकास
- वृंदावन-मथुरा और गोकुल के बीच एलिवेटेड रोड
- ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का अयोध्या की तर्ज पर विकास
- गोकुल बैराज अपस्टीम में बायीं तरफ सिंचाई विभाग की लगभग 12 एकड़ भूमि पर वासुदेव वाटिका का निर्माण
- कोसी के पास सिंचाई विभाग की 13 एकड़ भूमि पर वाटर म्यूजियम की स्थापना
- फरह में परखम के पास जोधपुर झाल के 64 क्षेत्र को वेटलैंड के रूप में विकसित किया जाएगा
- अकबरपुर जैंत स्थित दो हेक्टेयर भूमि पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण
- फरह स्थित दीनदयाल धाम के अंतर्गत दीनदयाल संग्रहालय का निर्माण
- ग्राम सनरख में सुभिर कुंड का विकास किया जाएगा
- वृंदावन रंगजी मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किया जाएगा
- बरसाना में राधाबिहारी इंटर कॉलेज की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग और टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण
- नंदगांव में योजना विभाग की लगभग एक एकड़ भूमि पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा