मथुरा: गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा में लगीं 1000 बसें, नए बस स्टैंड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार

मथुरा: गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा में लगीं 1000 बसें, नए बस स्टैंड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार

मथुरा, अमृत विचार। गोवर्धन के मूड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों में लगे रोडवेज के अधिकारी अन्य मार्गो की यात्रियों को जैसे भूल गए हैं। पांच रीजन की अधिकांश गाड़ियों को मेला ड्यूटी में लगाने के कारण अन्य मार्गों पर बसों की शॉर्टेज हो गई है। सोमवार कि चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में यात्रियों …

मथुरा, अमृत विचार। गोवर्धन के मूड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों में लगे रोडवेज के अधिकारी अन्य मार्गो की यात्रियों को जैसे भूल गए हैं। पांच रीजन की अधिकांश गाड़ियों को मेला ड्यूटी में लगाने के कारण अन्य मार्गों पर बसों की शॉर्टेज हो गई है। सोमवार कि चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में यात्रियों को बस का इंतजार करना भारी पड रहा था। नए बस स्टैंड से आगरा, भरतपुर, दिल्ली, नोएडा सोनीपत, गुड़गांव, अलवर, जयपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, बनारस, इलाहाबाद, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है।

सोमवार को गोवर्धन के लिए तो नए बस अड्डे पर गाडियों की कमी नहीं थी, लेकिन अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को घंटों तक बस का इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत बस स्टैंड पर बैठे अधिकारियों से की तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सभी अधिकारियों का एक ही कहना था कि बसें गोवर्धन ड्यूटी में लगी हैं। बस खाली होगी तो भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: गोवर्धन की परिक्रमा करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढे यह खबर, वरना करना पडेगा मुसीबतों का सामना