बाराबंकी: आधारकार्ड बनने में आ रही समस्याओं को करें दूर- डीएम
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को जिले के आधार केंद्रों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने आधार सेवाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिले में कुल 270 आधार केंद्र कार्यरत हैं। इनमें डाक विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बीएसएनएल, जन सेवा केंद्र, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, बैंक और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक शामिल हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की टीम घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों का नया आधार बनाती है। साथ ही मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा भी देती है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए नया आधार मुख्य डाकघर समेत चुनिंदा पोस्ट ऑफिस में बनाया जाता है। बीएसएनएल कार्यालय, बैंक, बाल विकास परियोजना और बेसिक शिक्षा केंद्रों पर भी नया आधार बनवाया जा सकता है। जन सेवा केंद्रों पर मोबाइल नंबर, ईमेल और पता अपडेट की सुविधा उपलब्ध है। डीएम ने सभी आधार केंद्रों की सूची जिले के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों को अपने केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। खराब मशीनों की मरम्मत के आदेश भी दिए गए। आधार सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सभी ब्लॉक, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में नए केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सरयू तटबंध पर चल रहे कार्यों को डीएम ने मोटरबोट से देखा
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को तहसील सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटरबोट से सरयू नदी के तटबंध पर चल रहे अनुरक्षण कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित अलीनगर-रानीमऊ तटबंध का दौरा किया। यह तटबंध ग्राम सेमरी, बसंतपुर, कोठरी गोरिया और लोदेमऊ के पास है।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, सिरौलीगौसपुर और बाढ़ कार्य खंड के अधिकारी मौजूद रहे। वर्तमान में तीन बाढ़ सुरक्षा परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें 1100 मीटर में पर्क्यूपाइन स्टड का निर्माण, 13 जीयो बैग स्टड और एक स्पर रेस्टोरेशन का कार्य शामिल है। डीएम ने इन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कोठरी गौरिया, तेलवारी और सनांवा ग्राम पंचायत के कहारनपुरवा में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। यह कार्य 45 मीटर चौड़ाई में 3 किलोमीटर लंबाई तक किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: विकास या मजाक! बिना अनुमति खोद डाला नाला, घरों में घुसा पानी...ग्राम प्रधान ने की पुलिस से शिकायत
