अयोध्या में संदिग्धों पर रखी जा रही नजर: एसपी सुरक्षा  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिले धमकी भरे मेल को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। राम मंदिर परिसर के पास घूमने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिसिंग को भी बढ़ा दिया गया है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे बुधवार को कमांडो के साथ राम जन्मभूमि परिसर के आसपास गश्त कर आने-जाने वालों से भी पूछताछ करते रहे।

उन्होंने बताया कि परिसर की सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त कर क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। उस क्षेत्र से होकर गुजर रहे और कुछ लोग संदिग्ध स्थान पर खड़े मिले तो उनसे पूछताछ भी की गई। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया प्रतिदिन चलाई जा रही है। इस दौरान बैरियरों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- निखिल टीकाराम फुंडे अयोध्या के नए जिलाधिकारी, चंद्र विजय सिंह का हुआ तबादला

संबंधित समाचार