प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले छह नए न्यायाधीश
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में केंद्र सरकार ने छह न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को अधिसूचित किया, जिनमें जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार-दशम, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह शामिल हैं।
इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए 8 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी, जिनमें से दो नामों को छोड़कर, केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी अनुशंसित लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें:- जवाब तलब : कॉलेज में गुटखा चबाता मिला शिक्षक बर्खास्त, निरीक्षण में डीआईओएस की कार्रवाई
