UP : हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार में चिकन बेच रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

UP : हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार में चिकन बेच रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबारों में चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एफआईआर के मुताबिक, जब पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची तो तालिब ने हत्या की नीयत …

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबारों में चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एफआईआर के मुताबिक, जब पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची तो तालिब ने हत्या की नीयत से उन पर चाकू से हमला कर दिया।

कथित तौर पर देवी-देवताओं के चित्र छपे अखबार में मांस बेचने के मामले पर सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुकानदार कागज़ में सामान बांधकर बेच रहा था। सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने और IPC की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ है।

उत्तर प्रदेश के संभल में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के एक टुकड़े पर चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा है कि आरोपी व्यक्ति एक होटल संचालक है जो देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन रखकर बेच रहा था। लोगों की शिकायत पर जब पुलिस के एक दल ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘काली’ के आपत्तिजनक पोस्टर पर बढ़ा विवाद, डायरेक्टर Leena Manimekalai के खिलाफ FIR दर्ज

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री