अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर खड़गे बोले- मजदूर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष बन गया, तोड़ूंगा नफरत का जाल

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ‘सोलिल्लादा सरदारा’ (अजेय नेता) के रूप में लोकप्रिय मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है। कांग्रेस में अब खरगे युग की शुरुआत हो चुकी है। अध्यक्ष पद संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहली बार बतौर कांग्रेस अध्यक्ष नेताओं …
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ‘सोलिल्लादा सरदारा’ (अजेय नेता) के रूप में लोकप्रिय मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है। कांग्रेस में अब खरगे युग की शुरुआत हो चुकी है। अध्यक्ष पद संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहली बार बतौर कांग्रेस अध्यक्ष नेताओं को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने इस पद तक पहुंचाने के लिए अपनी पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि सोनिया गांधी के ब्लूप्रिंट को ही आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे: 50 साल का सियासी सफर, आगे बहुत मुश्किल है डगर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं।
बतौर अध्यक्ष अपने पहले संबोधन में खड़गे ने कहा कि ये मेरे लिए भावुक छण है। एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुनकर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार।।।ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है। अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
LIVE: Presentation of certificate of election to the newly elected Congress President Shri @kharge at AICC HQ. #CongressPresidentKharge https://t.co/8GeOvUSzaf
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022
नफरत के जाल को तोड़कर रहेंगे- खड़गे
खड़गे ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सत्ता की राजनीति के दौर में सोनिया गांधी ने त्याग की जो मिसाल कायम की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। खड़गे ने यूपीए सरकार को सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार कहा। उन्होंने कहा कि ये दौर मुश्किल है। लोकतंत्र को बदलने की कोशिश की जा रही है। किसने सोचा था कि कभी झूठ का बोलबाला होगा। सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र को कमजोर करेंगे। झूठ, फरेब और नफरत के इस जाल को हम तोड़ कर रहेंगे। कांग्रेस 137 सालों से लोगों के जीवन का हिस्सा है।
राहुल गांधी की तारीफ
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आगे के संबोधन में कहा कि मतदाता हमसे रूठ गए हैं, उन्हें मनाने की जरूरत है। इतना ही नहीं खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी की तारीफ भी की। उन्होंने राहुल से कहा कि मुझे आपका साथ चाहिए। खरगे ने उदयपुर शिविर के हवाले से संगठन में युवाओं को आगे बढ़ाने और 50% पद युवाओं को देने की बात की, उन्होंने कहा कि इसे लागू करवाने की हम कोशिश करेंगे।
सोनिया गांधी ने क्या कहा?
खड़गे की ताजपोशी के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि मैं खड़गे जी को दिल से बधाई देती हूं, मैं बहुत ही खुश हूं। आज राहत महसूस कर रही हूं। ये अनुभवी नेता हैं और साधारण कार्यकर्ता से काम करते हुए आज इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं। इससे पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, और मजबूत मिलेगी। सोनिया ने आगे कहा कि, आज हमारी पार्टी के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, हमारे देश के सामने कई संकट है, उनसे हम पार पाने की कोशिश करेंगे। सारे नेता और कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे, और मिलकर शक्तियों का सामना करेंगे, पार्टी कभी हार नहीं मानी और मानेगी, हम पूरी एकता के साथ आगे बढ़ेंगे, और सफल होंगे।
ये भी पढ़ें- खड़गे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष का पद, सोनिया गांधी ने कहा- हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां, नहीं मानेंगे हार