घर पर बनाएं बेहद आसान और हेल्दी रवा इडली, जानें इसकी रेसिपी

घर पर बनाएं बेहद आसान और हेल्दी रवा इडली, जानें इसकी रेसिपी

नाश्ते के लिए अगर आप भी नई रेसिपी ट्राई करना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद आसान और हेल्दी रवा इडली की भारतीय रेसिपी लेकर आए हैं।  ये आप सुबह और शाम दोनो टाइम नाश्ते में बना सकते हैं। ये नाश्ते और स्नैक की एक बेहतरीन रेसिपी है, जिसे दिन में किसी भी …

नाश्ते के लिए अगर आप भी नई रेसिपी ट्राई करना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद आसान और हेल्दी रवा इडली की भारतीय रेसिपी लेकर आए हैं।  ये आप सुबह और शाम दोनो टाइम नाश्ते में बना सकते हैं। ये नाश्ते और स्नैक की एक बेहतरीन रेसिपी है, जिसे दिन में किसी भी समय खाया जा सकता है। हकीकत में, इसे तैयार करना सबसे आसान काम है, जब आप कुछ विस्तृत और आकर्षक बनाने के मूड में नहीं होते हैं।

रवा इडली की सामग्री
1. एक कप सूजी
2. 1/4 छोटा चम्मच राई
3. एक छोटा चम्मच चना दाल
4.  दस काजू
5. पांच बारीक कटी हरी मिर्च
6. 1/2 कप दही
7. तीन से चार करी पत्ते
8. एक छोटा चम्मच उड़द दाल
9.  चुटकी नमक

रवा इडली बनाने की विधि
1. एक पैन लें और उसे गर्म करें। थोड़े से तेल के साथ मीडियम आंच पर। एक मिनट के लिए राई, करी पत्ता, दाल, काजू और हरी मिर्च को भूनें। फिर, रवा डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें। पैन को आंच से हटाकर ठंडा होने दें।
2. अब दही और नमक डालें। अच्छी तरह मिला लें और 20 से 30 मिनट के लिए अलग रख दें। फिर थोड़ा पानी डालें और फिर से मिलाएं।
3. एक इडली प्लेट को चिकना कर लें और उसमें छोटे चम्मच घोल डालें। पक जाने तक या तकरीबन 6-8 मिनट तक भाप में पकाएं। नारियल की चटनी और सांभर के साथ गर्मा-गर्म परोसें।

इसे भी पढ़ें…

हो गई है Eyesight वीक तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, मिलेंगे अनेक फायदे

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा