Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लालबंगला सब स्टेशन में 400 केवी का ट्रासफॉर्मर फुंकने की जांच पूरी होने के बाद अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। जांच में अवर अभियंता की लापरवाही सामने आई है।

केस्को के मुख्य अधिकारियों के निर्देश जारी करने के बाद भी कुछ अभियंता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से केस्को को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। दरअसल, 400 केवी के सभी ट्रांसफार्मरों की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ जरूरत पड़ने पर मरम्मत कार्य करना होता है, लेकिन लालबंगला सबस्टेशन में स्थापित 400 केवी के ट्रांसफार्मर की न मॉनिटरिंग की गई और न ही उसपर ज्यादा ध्यान दिया गया है, जिसकी वजह से लोड बढ़ने पर वह आठ अप्रैल को फुंक गया था। 

ट्रांसफार्मर फुंकने की जानकारी जब केस्को प्रबंधक निदेशक सैमुअल पॉल को हुई तो उन्होंने मामले की जांच के लिए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार को निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में लालबंगला सबस्टेशन के अवर अभियंता राज किशोर की लापरवाही साबित सामने आईं, जिसपर केस्को प्रबंध निदेशक ने अवर अभियंता राज किशोर को निलंबित कर दिया। प्रबंध निदेशक का कहना है कि कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं

 

संबंधित समाचार