पीलीभीत: खेत पर गई छात्रा का अपहरण, थाने में हंगामा...सीओ से नोकझोक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: खेत पर गई हाईस्कूल की छात्रा का कार सवार अपहरण कर ले गए। ग्रामीणों ने कार पकड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल हुए। 12 घंटे बाद भी किशोरी की बरामदगी न होने पर ग्रामीण भड़क गए। सुनगढ़ी थाने में ही हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं संग परिजन ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सीओ सिटी से नोकझोक हुई। पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा है। 

घटना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम लदपुरा की है। यहां की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी जोकि हाईस्कूल की छात्रा है। वह गुरुवार शाम अपने खेत पर गई थी। आरोप है कि कार सवार किशोरी को अगवा कर ले गए। कुछ ग्रामीणों ने कार पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह भाग गया। कार नंबर के आधार पर पुलिस को तहरीर दी। रात में ही एसपी समेत कई अफसर थाने पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर ली है। आरोपी के परिजन थाने लाए गए और उन्हें छोड़ दिया गया। कार भी अभी तक नहीं पकड़ी गई है। आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। शुक्रवार सुबह अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा भी कार्यकर्ताओं संग पहुंच गए। पीड़ित परिजन का ग्रामीण थाने  ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी से तीखी नोकझोक हुई। इसके बाद लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर धरना जारी था। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। एसओजी टीम भी लगी हुई है। 

परिजन बोले- हम असंतुष्ट 
इस मामले में छात्रा के परिजन से बात की गई तो उनका कहना था कि वह कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। पुलिस जल्द बरामदगी की बात कहकर सिर्फ गांव के चक्कर लगाती थी। ये भी कहा कि पुलिस उन लोगों को कहती रही जाओ नहाकर आना, खाना खा लो जाकर..इस तरह की बातों पर भी नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बेहतर स्वास्थ्य का सपना, बेबसी की हकीकत...इलाज के लिए तरसते लोग, व्यवस्था खामोश

संबंधित समाचार