लखीमपुर खीरी: बाघ के अंगों के साथ दो गिरफ्तार, STF ने किया दुर्लभ तस्करी का पर्दाफाश
पलियाकलां, अमृत विचार: वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के अंतर्गत बरेली से आई यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को मुखबिर व सर्विलांस की मदद से दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन, उत्तर खीरी वन प्रभाग के पलिया वनकर्मियों को साथ लेकर दुर्लभ वन्य जीवों की शिकार एवं विक्रय में लिप्त दो अभियुक्तों को धर दबोचा और उनके पास से समूचे विश्व में अत्यंत कम संख्या में शेष बचे दुर्लभ वन्य पशु बाघ के 17 दांत, 18 नाखून व जबड़े की तीन हड्डियां बरामद कीं।
पकड़े गए अभियुक्तों में भागीराम पुत्र जयराम निवासी मकनपुर, थाना पलिया, लखीमपुर खीरी तथा प्रकाश चौधरी पुत्र माघू चौधरी निवासी कैलाली 10 गोदावरी नेपाल राष्ट्र बताया गया । पकड़े गए अभियुक्तों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की यथा संशोधित धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए कठोर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भूसा भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार
