लखनऊ विश्वविद्यालय: PG एडमिशन की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड, इस तरह चेक करें छात्र
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन-202-23 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी से मेरिट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाना होगा यदि किसी का नाम नहीं शो रहा है तो छात्रों को परेशान होने …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन-202-23 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी से मेरिट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाना होगा यदि किसी का नाम नहीं शो रहा है तो छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद पूरी सूची शो हो जायेगी।
कल से 14 तक जमा होगी फीस
जिनको सीट आवंटन सूची में नाम आ गया है वह 12 से 14 अक्तूबर तक फीस जमा कर सकते हैं। जिन विषय में जिन अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में सीट आवंटित नहीं हुई है वे सीट कन्फर्मेशन फीस के साथ अपग्रेडेशन अवश्य करें।
आज से शुरू हुई प्रपत्रों की जांच
प्रपत्रों की आज भी होगी जांच लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश 2022-23 के तहत बीएससी गणित, बीएससी बायोलॉजी, बीकॉम ऑनर्स, बीए, एलएलबी (पंचवर्षीय), बीवीए, बीएफए, बीबीए (आईबी), बीबीए (एमएस), बीबीए (टूरिज्म), बीसीए, डी- फार्मा में प्रवेश लेने वाले जो अभ्यर्थी सोमवार को बारिश या अन्य किसी कारण से अपने प्रपत्रों की जांच नहीं करा पाए वे 11 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से करा सकते हैं।
इन विषयों में मिलेग प्रवेश
– एमए गणित
– पालिटिकल साइंस
– सोशल वर्क
– जियोग्राफी
– हिन्दी
– एमएससी गणित
– एंथ्रोपोलॉजी
– जियोलॉजी
– फिजिक्स
– जूलॉजी
– मेडिवियल एंड माडर्न हिस्ट्री
– एप्लाइड जियोलॉजी
– कंप्यूटरसाइंस