लखनऊ: पुलिस ने पार्क में नहीं होने दिया गणेश पूजा का आयोजन, हिंदू महासभा ने लगाया यह बड़ा आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में पुलिस ने गोमतीनगर इलाके के एक पार्क में आयोजित किये गए गणेश पूजन कार्यक्रम को रोक दिया। इसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है। मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के पास पार्क में बीती रात गणेश पूजन के लिए पार्क में टेंट लगाया जा रहा था, जिसे …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में पुलिस ने गोमतीनगर इलाके के एक पार्क में आयोजित किये गए गणेश पूजन कार्यक्रम को रोक दिया। इसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है। मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के पास पार्क में बीती रात गणेश पूजन के लिए पार्क में टेंट लगाया जा रहा था, जिसे रोक कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।
पुलिस कि इस हरकत को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने आरोप लगाया है कि पुलिस कानून-व्यवस्था के नाम पर जबरिया कार्रवाई कर रही है। इसको लेकर प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि पूजा के लिए नगर निगम से अनुमति ली गई है। पर्चे बांटे गए हैं। टेंट हाउस और कलाकारों को पहले ही बुलाया गया है। इसके बावजूद प्रशासन मनमानी कर रहा है।
इसको लेकर गोमतीनगर के थाना प्रभारी दिनेश मिश्र ने बताया कि पारंपरिक तौर पर जो गणेश पूजा यहां होती थी, वो हमेशा की तरह हो रही है। उन आयोजकों को जिला प्रशासन ने अनुमति दे रखी है। पार्क में जो आयोजन करने का प्रयास किया जा रहा है, उनके पास जिला प्रशासन की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा यूपी सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजनों नहीं किए जा सकते।
यह भी पढ़ें –बरेली: बप्पा के आगमन की तैयारियां जोरों पर, 31 अगस्त को होगी विघ्नहर्ता की प्रतिमा की स्थापना