लखनऊ: यात्री ढाबा पर मिलेगा 50 रु में पांच पूड़ी, सब्जी व आचार

लखनऊ: यात्री ढाबा पर मिलेगा 50 रु में पांच पूड़ी, सब्जी व आचार

लखनऊ। सफर के बीच यात्री ढाबे पर खानपान सेवा को और बेहतर बनाया गया है। यात्रियों को यात्री ढाबा पर 50 रुपये में पांच पूड़ी व एक सूखी सब्जी और अचार मिलेगा। खाने के तौर पर 60 रुपये में चार रोटी वजन 30 ग्राम प्रति रोटी व 100 ग्राम सब्जी, 150 ग्राम दाल व एक …

लखनऊ। सफर के बीच यात्री ढाबे पर खानपान सेवा को और बेहतर बनाया गया है। यात्रियों को यात्री ढाबा पर 50 रुपये में पांच पूड़ी व एक सूखी सब्जी और अचार मिलेगा। खाने के तौर पर 60 रुपये में चार रोटी वजन 30 ग्राम प्रति रोटी व 100 ग्राम सब्जी, 150 ग्राम दाल व एक कटोरी चावल दिया जाएगा। प्लाजा पर खाद्य सामग्री की बिक्री की दरें लिखी होनी चाहिए।

परिवहन निगम के एमडी नवदीप रिणवा ने यात्री हित में यात्री प्लाजा योजना में बदलाव किया है। इस संबंध में एक पत्र प्रदेश भर के अधिकारियों को भेजा है। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे से 80 किलोमीटर के बजाए 50 किलोमीटर पर यात्री ढाबा होगा। वहीं जिस मार्ग पर 300 से अधिक बसों का संचालन हो रहा है उन मार्गो पर दो-दो यात्री प्लाजा खुलेगा।

परिवहन निगम ने मील ऑन रोड एप बनाया है। यात्री बस में बैठे-बैठे आने वाले यात्री प्लाजा को सर्च करके खाने की बुकिंग कर सकते है। बस ढाबे पर पहुंचते ही आपको गरमा गरम खाना या नास्त जो भी बुक कराएंग होंगे बस के भीतर पहुंच जाएगा। वहीं पर पैसे का भुगतान करना होगा।

संविधान की प्रस्तावना बदलने की कोशिश : शहनवाज

लखनऊ। संविधान से सेकुलर और समाजवाद शब्द हटाने की कोशिशों को रोकने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना में बदलाव की कोशिशों पर रोक लगाने और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि, 8 दिसंबर को भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लाकर संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर शब्द हटाने का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़ें:-बोफोर्स: दिल्ली HC के फैसले के खिलाफ अपील पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर दायर की गई अर्जी

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल