लखनऊ : मुख्य सचिव का निर्देश- 14 अगस्त को तिरंगा लेकर निकाली जाए मौन यात्रा

लखनऊ : मुख्य सचिव का निर्देश- 14 अगस्त को तिरंगा लेकर निकाली जाए मौन यात्रा

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार आयोजन हो रहे हैं। सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा योजना और तिरंगा यात्रा का तकरीबन रोज आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने में …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार आयोजन हो रहे हैं। सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा योजना और तिरंगा यात्रा का तकरीबन रोज आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा जिलों में झण्डों का वितरण 12 अगस्त तक अवश्य करा दिया जाए, ताकि 13 अगस्त को झंडा घरों में लग सके। राष्ट्रीय ध्वज भारत की आन, बान, शान का प्रतीक है, सभी ध्वज को पूरे सम्मान के साथ लगाएं। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर तिरंगा लेकर मौन यात्रा निकाली जाए।

मुख्य सचिव ने यह निर्देश गुरुवार को सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अथवा उनके परिजनों को अधिकारी स्वयं जाकर झण्डा दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया जाये और मंच पर स्थान दिया जाये और उन्हें सम्मानित करें और ओडीओपी उपहार भेंट करें।

मुख्य सचिव ने कहा कि विभाजन से विस्थापित हुए परिवारों की पहली व दूसरी पीढ़ियों को साथ लेकर शरणार्थी बस्तियों, बाजार या विवि से तिरंगा लेकर आधा से एक किमी दूरी तक की मौन यात्रा निकाली जाए।

यह भी पढ़ें –दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, एक दिन में मिले 2,726 नए मामले, छह की मौत, संक्रमण दर हुई 14.38%