दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, एक दिन में मिले 2,726 नए मामले, छह की मौत, संक्रमण दर हुई 14.38%

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, एक दिन में मिले 2,726 नए मामले, छह की मौत, संक्रमण दर हुई 14.38%

नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौंवे दिन संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य …

नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौंवे दिन संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि बृहस्पतिवार को सामने आए नये मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,78,266 हो गई। वहीं, इसी अवधि में छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,357 हो गयी। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के बाद अब गुरुग्राम में पिटबुल ने महिला को बनाया निशाना, कुत्ते ने नोचकर किया लहूलुहान