लखनऊ : अवैध संबंध की राह में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या

अमृत विचार, लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने अखिलेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए उसकी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी राहुल गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ तो इस हत्याकांड के पीछे दफन एक प्रेमी कहानी सामने आ गई। असल ने मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अखिलेश की बेहरमी से हत्या कर …

अमृत विचार, लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने अखिलेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए उसकी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी राहुल गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ तो इस हत्याकांड के पीछे दफन एक प्रेमी कहानी सामने आ गई। असल ने मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अखिलेश की बेहरमी से हत्या कर दी थी और शव को घैला पुलिस चौकी के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। अखिलेश अवैध संबंध की राह में रोड़ा बन चुका था, लिहाजा हत्योरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि बीते 06 सितम्बर को मड़ियांव थानाक्षेत्र अन्तर्गत घौला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर झाडियों में पुलिस ने एक अज्ञात का शव बरादम किया था। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त अखिलेश वर्मा के रूप में की। डीसीपी नार्थ सैय्यद कासिम आब्दी ने बताया कि पड़ताल के दौरान मृतक की पत्नी नेहा के बयान में संदेह था।

उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। नेहा ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए प्रेमी राहुल गिरी और उसके दोस्त कौशल का नाम बताया। नेहा के बयान के बाद पुलिस ने राहुल गिरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि नेहा के कहने पर उसने अखिलेश की गला दबाकर हत्या की और कौशल की मदद से शव को मंड़ियांव के घैला के पास बनी झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस की मानें तो मृतक की पत्नी का प्रेमी राहुल गिरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक उनके अवैध सम्बन्ध की राह में रोड़ा था उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने एक साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें:संभल : पत्नी से अवैध संबंधों में आड़े आ रहा था पति, दोस्त ने कर दी थी पेंटर की हत्या

ताजा समाचार

पीयूष चावला ने कहा- पीठ में थोड़ी जकड़न के कारण 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर खेले रोहित शर्मा 
कांग्रेस से उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने छोड़ा मैदान, पार्टी को लौटाया टिकट, जानिए क्या है वजह
Unnao: गंगा बैराज सरैयां आरओबी के निर्माण में आई तेजी...जुटाए गए संसाधन, रोजाना जाम से राहगीर होते परेशान
लखनऊ: सिटी इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों के साथ बड़ा धोखा, किराया एसी का सफर कर रहे साधारण में
Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में प्रशिक्षण छोड़ने पर प्रधान शिक्षिका को किया निलंबित...अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप
पीलीभीत: हाईवे पर अव्यवस्थाएं थीं हादसे का सबब, ब्लैक स्पॉट पर भी मिली खामियां...अब कराए जाएंगे काम