लखनऊ : इंस्टाग्राम पर धमकी देकर भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में हिस्ट्रीशीटर ने किया बवाल..जानें पूरा मामला

लखनऊ : इंस्टाग्राम पर धमकी देकर भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में हिस्ट्रीशीटर ने किया बवाल..जानें पूरा मामला

लखनऊ । आशियाना थानाक्षेत्र के बंगला बाजार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी। उसके समर्थकाें ने भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में पथराव किया था। इसमें एक युवक जख्मी हो गया था जबकि कई लोगों को हल्की-फुल्की खरोचें आई थी। बता दें …

लखनऊ । आशियाना थानाक्षेत्र के बंगला बाजार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी। उसके समर्थकाें ने भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में पथराव किया था। इसमें एक युवक जख्मी हो गया था जबकि कई लोगों को हल्की-फुल्की खरोचें आई थी।

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर धमकी देते हुए एक पोस्ट अपलोड की थी। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आशियाना में भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता तिरंगा रैली निकाल रहे थे। जब यह रैली बंगला बाजार स्थित एक पट्रोलपंप पर पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर सोनू रावत और आयुष यादव के समर्थक आमने-सामने आ गए। कुछ देर तक उनके बीच नोंकझोंक होती रही। अचानक दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरु हो गई। सड़क पर मारपीट होता देख समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इससे रैली में भड़दड़ मच गई।

जान बचाने के लिए लोग दुकानों और घरों घुस पड़े। उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर काफी बवाल मचाया। इस बवाल में रवि नाम का शख्स जख्मी हो गया है और दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। पुलिस ने आयुष यादव की तहरीर पर सौरभ उर्फ भूरी, फैजान, मंगल रावत, दिलीप, विशाल, आर्यन रावत, बरुन, विपिन कनौजिया, अभिषेक और राहन रंगबाज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।

इस दौरान आयुष यादव ने बताया कि भाजपा विधायक तिंरगा रैली सोमवार की दोपहर दो बजे रवाना हुई थी। जब यह रैली बंगला बाजार स्थित एक पेट्रोलपंप पर पहुंची तब हिस्ट्रीशीटर सोनू रावत के समर्थकों ने हमला कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई और लोग बचने के लिए नजदीकी दुकानों में घुस गए।

आरोप है कि वहां भी उपद्रवियों ने मारपीट और तोड़फोड़ की। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तिरंगा रैली में हुई मारपीट के तमाम वीडियो ट्रेंड होने लगे। इसके आधार पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है।

इस सम्बन्ध में एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि जेल की सलाखों में कैद हिस्ट्रीशीटर सोनू रावत और आयुष यादव से पुराना विवाद है। पहले भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हो चुकी है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-  लखनऊ : तिरंगा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी, माहौल खराब करने की कोशिश…जानें पूरा मामला