लखनऊ : पर्वतीय समाज ने शहीदों को किया नमन, निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ : पर्वतीय समाज ने शहीदों को किया नमन, निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्वतीय महापरिषद लखनऊ ने वृहद तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा गोमती नगर परिषद भवन से जनेश्वर मिश्र पार्क, सीएमएस होते हुए अम्बेडकर पार्क में एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गई। जहां राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। तिरंगा यात्रा में परिषद की महिला प्रकोष्ठ की …

लखनऊ, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्वतीय महापरिषद लखनऊ ने वृहद तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा गोमती नगर परिषद भवन से जनेश्वर मिश्र पार्क, सीएमएस होते हुए अम्बेडकर पार्क में एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गई। जहां राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। तिरंगा यात्रा में परिषद की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुमन रावत, प्रकोष्ठ अध्यक्षा गंगा भट्ट, सुमन मनराल, नीलम जोशी, मंजू पटेलिया, चित्रा कांडपाल, सरोज खुल्वे, भारती चंद्रा आदि सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

इसके अलावा पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक और साहित्यकार कौस्तुभ आनंद चंदोला, अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मोहन सिंह मोना, बिशन जोशी, एससी चंदोला, महेंद्र पंत, केएन पांडे, हेम पन्त, वीके जोशी, रमेश उपाध्याय, संरक्षण प्रेम सिंह रौतेला, युवा प्रकोष्ठ के पुष्कर सिंह नयाल, भुवन पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –बरेली: 300 बेड अस्पताल पर बिजली का एक करोड़ 44 लाख बकाया, भेजा नोटिस