सुल्तानपुर : आग लगने से वनराजा बस्ती राख, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

 सुल्तानपुर : आग लगने से वनराजा बस्ती राख, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

धनपतगंज/सुल्तानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के टीकर गांव की वनराजा बस्ती मे बीती देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में चार घर जलकर राख हो गए। अब पीडितो को खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करना होगा।

गांव के बाहर एक बाग मे वनराजा समाज के कुछ परिवार घास फूस की झोपडी मे रहकर जीवन बसर कर रहे थे। जीविकोपार्जन के लिये बुधई वनराजा का कहना है कि लोग पेंड के पत्तो से दोना  पत्तल बना कर बेंचते थे।

अचानक बीती रात झोपड़ी मे आग.लग गयी। हम.लोग कुछ समझ पाते तब तक लाला, सुमेरेे, मगरू वनराजा के छप्पर वाले मकान भी आग की जद मे आ गये। आग.बुझाने के लिये कंहीं आस पास कोई जल स्रोत भी नही था। हमारी बस्ती का इकलौता हैंड पम्प भी जलती झोपडी के  निकट था जिससे पानी निकाल पाना सम्भव. नही हो सका।

ऐसे मे हमारी आंखों के सामने ही सब कुछ जलकर राख हो गया। अब पेंड के नीचे ही गुजर बसर करना होगा। खाने के लिये भी कुछ नही बंचा है। प्रधान की तरफ से राजस्व टीम को सूचना दी गयी है

यह भी पढ़े : अगर कॉफी आपका पेट खराब कर दे तो क्या करें? चिंता न करें, जानिए इससे निपटने के आसान तरीके!