लखनऊ: फोन कॉल पर झगड़ते-झगड़ते गोमती नदी में कूदी युवती, 6 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

लखनऊ: फोन कॉल पर झगड़ते-झगड़ते गोमती नदी में कूदी युवती, 6 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

लखनऊ। गोमती नगर पुल पर मंगलवार देर रात एक युवती ने फोन कॉल पर बात करते-करते अचानक से अपनी बहन को फोन पकड़ाया और नदी में छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाते ही उसकी बहन व साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंची। युवती …

लखनऊ। गोमती नगर पुल पर मंगलवार देर रात एक युवती ने फोन कॉल पर बात करते-करते अचानक से अपनी बहन को फोन पकड़ाया और नदी में छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाते ही उसकी बहन व साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंची। युवती के दोस्त और परिजन भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रात भर मेहनत करने के बाद एसडीआरएफ को शव बरामद नहीं हुआ। बुधवार सुबह एसडीआरएफ को नदी के किनारे पर शव उतराता मिला। मृतका की पहचान आशियाना थानांतर्गत बंगला बाजार निवासी शालिनी मौर्या (18) के रूप में हुई।

शादी-पार्टियों में वेटर का काम करती थी युवती, कई दिनों से परेशान कर रहा था कोई युवक

गोमती नगर प्रभारी निरीक्षक केशव तिवारी ने बताया कि परिजनों व दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि मृतका शादी-पार्टियों में वेटर का काम करती थी। पिछले कई दिनों से उसे कोई युवत परेशान कर रहा था। दोस्त ने बताया कि मंगलवार को एक पार्टी से काम करके शालिनी अपनी बहन और सहकर्मियों के साथ लौट रही थी। शालिनी फोन पर किसी से झगड़ रही थी। गोमती पुल पर पहुंचकर उसने अपनी बहन को फोन पकड़ाया और धक्का देकर नदी में कूद गई।

परिजनों ने नहीं दर्ज कोई प्राथमिकी

इंस्पेक्टर केशव तिवारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नही चल सका है। मृतका के परिजनों की ओर से भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-इटावा: ऑनर किलिंग के मामले में मां व चाचा समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार